प्रयागराज : दो साल बाद प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी
प्रयागराज : परीक्षाओं के परिणाम तो लंबित रखने में उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी नए रिकार्ड बना ही रहा था। लेकिन अब परीक्षाओं की उत्तर कुंजी तक जारी करने में भी कई महीने और साल का वक्त लग रहा है।
बुधवार को यूपीपीएससी ने राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा-2015 (सामान्य चयन) की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी की। यह परीक्षा दो साल पहले 25 सितंबर 2016 को हुई थी। इसमें 12 विषयों की उत्तर कुंजी जारी की है। यूपीपीएससी ने स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित 12 विषयों हंिदूी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र व अर्थशास्त्र की चारों सीरीज के प्रश्न पुस्तिकाओं की उत्तर कुंजी जारी की जिसमें सामान्य अध्ययन और संबंधित विषय में कोई विसंगति मिलने पर अभ्यर्थियों से साक्ष्य सहित प्रत्यावेदन छह नवंबर तक बंद लिफाफे में मांगे, उत्तर कुंजी पांच नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगी। परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने कहा है कि छह नवंबर के बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा।