लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय निराला नगर के एक्सिलेरेटेड लर्निंग कैम्प (एएलसी) में जरूरत के सामान की सप्लाई न कर पाने वाले फर्म को बीएस डॉ. अमरकांत सिंह ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया
लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय निराला नगर के एक्सिलेरेटेड लर्निंग कैम्प (एएलसी) में जरूरत के सामान की सप्लाई न कर पाने वाले फर्म को बीएस डॉ. अमरकांत सिंह ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। इसके साथ इनकी सिक्यॉरिटी मनी भी जब्त कर ली है।
सर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा योजना के तहत शहर के प्राथिमक विद्यालय निराला नगर के अंदर एएलसी केंद्र संचालित है। यहां 60 दृष्टिबाधित और श्रवणबाधित बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके खाने और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था है। इन बच्चों को यूनिफॉर्म से लेकर, साबुन, तेल सप्लाई करने का टेंडर सितंबर में सआदतगंज स्थित मे. उमाकांत हैंडलिंग कॉन्ट्रेक्टर्स को दिया गया था, लेकिन अब तक सप्लाई नहीं दिया गया है।