एबीआरसी संघ के जिलाध्यक्ष बने अशोक गुप्त
ब्लाक स्तर पर शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए चयनित किए गए ब्लाक सहसमन्वयकों का चुनाव हुआ...
संतकबीर नगर:ब्लाक स्तर पर शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए चयनित किए गए ब्लाक सहसमन्वयकों की बैठक गुरुवार को खलीलाबाद जूनियर हाई स्कूल परिसर में हुई। इस दौरान अशोक कुमार गुप्त को जिलाध्यक्ष नामित करने के बाद उन्हें जिला इकाई के गठन का कार्य अविलंब पूरा करने को कहा गया।
मनोनयन के बाद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी संगठन द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजे गए पत्र में शिक्षक संगठन, कार्यालय में तैनात किए गए कम्प्यूटर आपरेटर और लेखाकार के साथ ही ब्लाक सहसन्वयकों और शिक्षक संगठन पदाधिकारियों के बारे में पर गलत टिप्पणी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य परियोजना द्वारा एबीआरसी के निर्देश पर एबीआरसी पद का सृजन हुआ है इसके साथ ही सरकारी स्तर से कार्यालय में कर्मियों की संविदा के आधार पर तैनाती की गई है। संगठन बनाकर अपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने के लिए शिक्षक संगठन बने हैं। खंड शिक्षा अधिकारी संघ द्वारा अपने पत्र के माध्यम से न सिर्फ भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है साथ ही सरकार की योजना को लेकर भी अनधिकृत रूप से सवाल उठाने का प्रयास किया है। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से पत्र की ¨नदा की। इस दौरान प्रेम प्रकाश दूबे, राजेश पांडेय, अर¨वद कुमार पांडेय, अमरेश चौधरी, मनोज पांडेय, जलालुद्दीन अंसारी, विनोद यादव, इंद्रकांत चौधरी, शरदेंदु प्रकाश पांडेय, भवानी शंकर श्रीवास्तव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।