शैक्षिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार होकर नौनिहाल हुए खुश
लखीमपुर : क्षेत्र के गांव खूंटीखुर्द के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सजावट व पुताई ट्रेन मॉडल में क...
लखीमपुर : क्षेत्र के गांव खूंटीखुर्द के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सजावट व पुताई ट्रेन मॉडल में करके विद्यालय ने क्षेत्र में काफी चर्चा एवं वाहवाही बटोरी है। विकास खंड पसगवां के ऊर्जावान खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर ¨सह राणा ने ब्लॉक में दस मॉडल विद्यालयों को पुताई व साज सज्जा के लिए चुना। उसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय खूंटीखुर्द में रेल मॉडल स्कूल बनकर तैयार हो गया। प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया की इस तरीके से विद्यालय की पुताई होने से विद्यालय काफी आकर्षक हो गए हैं एवं बच्चे काफी खुश हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी 122 छात्र-छात्राओं पर ध्यान दिया जा रहा है और अनेक क्रियाकलापों के द्वारा उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यालय को नया रंग देने के लिए पेंटर परमानंद को भी धन्यवाद दिया। सहायक अध्यापक पंकज वर्मा एवं अभिषेक आनंद भी विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।