आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्टफोन
बलरामपुर : बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन का रिकार्ड ऑनलाइन क...
बलरामपुर : बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन का रिकार्ड ऑनलाइन करने के लिए गुरुवार को नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका दूबे ने 44 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया। स्मार्ट फोन पाकर कार्यकर्ताओं के चेहरे खुशी से खिली उठे। सीडीपीओ ने बताया कि मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ विभागीय कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि कार्यकर्ता विभाग से त्यागपत्र दे देता है व किसी अन्य कार्य से बाहर चला जाता है, तो उसे फोन विभाग में जमा करना पड़ेगा। मोबाइल फोन के नुकसान व गायब होने की स्थिति में संबंधित कार्यकर्ता के मानदेय से वसूली की जाएगी।