वायस रिकार्डर व सीसीटीवी न लगने पर परीक्षा केंद्र बनने से वंचित होंगे कॉलेज
संवादसूत्र, बाराबंकी: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है। गुरुवार को जीआईसी व जीजीआईसी में वित्त विहीन, सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने की।...
बाराबंकी: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है। गुरुवार को जीआईसी व जीजीआईसी में वित्तविहीन, सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने की।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने वित्त विहीन के प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तविहीन कॉलेजों में वायस रिकार्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। जो वित्तविहीन विद्यालय ऐसा नहीं करेगा उस विद्यालय को परीक्षा केंद्र की सूची से हटाने की संस्तुति बोर्ड को कर दी जाएगी। शुक्रवार तक सीसीटीवी व वायस रिकार्डर लगाए जाने का समय दिया जा रहा है। शनिवार को इसके लिए स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। इसके अलावा सभी कॉलेजों में बाउंड्री भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर छात्र संख्या अधिक आवंटित हो गई है, ऐसे 16 विद्यालय हैं। वहां पर छात्रों की संख्या कम की जाएगी। जीजीआइसी में भी बैठक हुई। उन्होंने कहा कि 26 नवबंर को विज्ञान प्रदर्शनी राजकीय कॉलेजों में है। 15 से 20 दिसंबर के मध्य पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा। यातायात पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता 28 दिसंबर को होनी है।
बैठक डॉ. पूनम ¨सह, आरएस धीमान, साधना कुमार, डॉ. अजय कुमार वर्मा, विजय कृष्ण यादव, राममिलन वर्मा, मो. एहरार, गुरुमिलन वर्मा आदि मौजूद रहे।