दो पैरा टीचर के सहारे चल रही है प्राथमिक विद्यालय महरी
शिक्षा विभाग मे नही हो रहा है कोई परिवर्तन सरकार की सारी योजनाएं बेकार लाख प्रयास के बावजूद भी नही हो रहा कोई सुधार
Policemukhbir.Com
(पीएम) संवाददाता/नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी प्राथमिक विद्यालय पर आज सुबह 10 बजे जाने पर पता चला की यहा टोटल बच्चो का नामांकन 200 है जब की बच्चों का वर्तमान उपस्थित सिर्फ 45 बच्चे ही मिले बच्चों ने बताया की हम लोगो को दुध व मौसमी फल कुछ नही मिलता है मेरे विद्यालय मे सिर्फ एक ही सर जी आते है जो सरकारी है बाकी दो टीचर मेरे गाव के ही है जो प्राईवेट मे यहा पढाते है जिनका वेतन प्रधानाचार्य ही देते है
वही जब दोनो पैरा टिचर से पूछा गया तो उन्होंने भी जबाब हां मे अपना सिर हिला दिये और नाम ना छापने की सिफारिश करने लगे फिर वहा तीसरे सहायक अध्यापक शेर सिह बच्चों को पढाते हुवे मिले वही जब इनसे प्रधानाचार्य के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने ने बताया की इस विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद गुप्ता जी आज नही आये है हम को लेकर यहा तीन लोगो की तैनाती है तीसरे सहायक अध्यापक अमित कुमार गुप्ता है
जिनका वर्तमान तैनाती पडोस के ग्राम पंचायत लुठाहवा मे है और वेतन महरी विद्यालय से ले रहे है वही महरी मे जूनियर विद्यालय भी मौजूद है लेकिन एक भी टीचर की तैनाती नही होने के कारण जूनियर के बच्चे प्राथमिक मे इधर उधर बैठते है कुछ लोगो ने तो दुसरे प्राईवेट विद्यालयो मे दाखिला भी ले लिया है इस संन्दर्भ मे खंन्डशिक्षाधिकारीके मों नं पर क ई बार प्रयास किया गया उनका मों पहुच से बाहर बताता रहा
वही इस संन्दर्भ मे बी एस ए महराजगंज जगदीश शुक्ला का कहना है की मामले की जाच कर कार्यवाही किया जायेगा