शिक्षकों का वेतन रोकने और जारी करने में खेल
परिषदीय विद्यालयों में कार्रवाई के नाम पर जमकर खेल चल रहा है। निलंबन और बहाली का खेल तो पुराना है, लेकिन अब वेतन बाधित और आहरित करने का भी खेल चल रहा है। इसमें विभाग के एक ऐसी बाबू की भूमिका संदिग्ध है, जो दूसरे जिले में भी दागी रहा है।...
सिद्धार्थनगर: परिषदीय विद्यालयों में कार्रवाई के नाम पर जमकर खेल चल रहा है। निलंबन और बहाली का खेल तो पुराना है, लेकिन अब वेतन बाधित और आहरित करने का भी खेल चल रहा है। इसमें विभाग के एक ऐसी बाबू की भूमिका संदिग्ध है, जो दूसरे जिले में भी दागी रहा है। निरीक्षण में 30 लोग अनुपस्थित मिले थे, लेकिन इन सभी का वेतन बहाल कर दिया गया है।
विभागीय जांच में अनुपस्थित पाए गए 30 शिक्षकों, अनुदेशक और शिक्षामित्रों का वेतन सोमवार को बीएसए ने जारी करने का आदेश जारी कर दिया। सवाल यह है कि ऐसी हालत में शिक्षा व्यवस्था की हालत कैसे सुधरेगी? परिषदीय विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मॉडल स्कूल की व्यवस्था कर बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई कराने का आदेश दिया गया है। तमाम विद्यालयों में अक्सर गुरू जी के गायब रहने की सूचना मिलती रहती है। विभाग के जिम्मेदार लगातार स्कूलों की जांच करते हैं, शिक्षक गायब होने पर कार्रवाई भी की जाती है। पर कुछ ही समय में सब कुछ बदल जाता है। कुल मिलाकर हालत बद से बदतर होती जा रही है। विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि भविष्य में अनुपस्थित न होने की शर्त पर एक बार पुरानी गलतियों को माफ किया गया है।
बीएसए ने जिन शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के बाधित वेतन जारी करने का आदेश दिया है उनमें कमाल अहमद, अमित कुमार ¨सह, कृष्णपाल ¨सह, मनोज कुमार वर्मा, इंदू, सीमा रानी, रेनुका देवी, शालिनी ¨सह, रीता गुप्ता, कविता मिश्र,नौसाद फातिमा, वंदना दूबे, सतीश कुमार, श्यामलाल, सादिका खातून, जगरन्नाथ ¨सह,अमित कुमार, लक्ष्मी शंकर, अजीजुल्लाह, रामचंद्र, राकेश कुमार शर्मा,निशा, अरशी मुस्तफीज, प्रवीण बरगाह, दिनेश कुमार मिश्र, ब्रह्म प्रकाश,अजय कुमार, प्रमोदनी भाष्कर, मदीना खातून, कल्पना ¨सह शामिल हैं। बीएसए राम सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के अनुरोध पर शिक्षकों एवं अनुदेशकों के रोके गए वेतन को जारी करने का आदेश दिया गया है। इन शिक्षकों ने दुबारा विद्यालय पर न होने की दशा में कंट्रोल रूम में सूचना देने का संकल्प लिया है। दुबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।