जूनियर के छात्रों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
जूनियर के छात्रों ने एथलेटिक्स में हैरतअंगेज कारनामे दिखाए...
आजमगढ़ : शहर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज किया गया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में बेसिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत कर सभी को हतप्रभ कर दिया।
प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पूक फूलपुर के विकास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय चेवार पश्चिम लालगंज की अल्पना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाईस्कूल फुलेश मार्टीनगंज के छात्रों ने जिम्नास्टिक में जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र ¨सह एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार ¨सह ने किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। उच्च प्राथमिक फुलेश मार्टीनगंज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत जिमनास्टिक के कार्यक्रम को देख वक्ताओं ने कहा कि परिषदीय स्कूल के बच्चे किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है। इन बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर सह संयोजक महेंद्र प्रसाद, क्रीड़ा प्रभारी अशोक कुमार गौतम, विश्वजीत कुमार, सुनील चौबे, जनार्दन यादव, दीनानाथ साहनी, राजेश कुमार ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर केदार यादव, अनीता साइलेस, वंश बहादुर ¨सह, उमेश राय, अतुल ¨सह, मनोज कुमार त्रिपाठी, राकेश मणि त्रिपाठी, संतोष राय, कृष्ण कुमार उपाध्याय, अभिमन्यु यादव, सुनील, रंजय श्रीवास्तव, सुग्रीव, विजय पायलेट, राम¨सह, रामप्रकाश ¨सह, रमाकांत यादव, संतराज यादव उपस्थित थे। संचालन डा. हरिकेश मिश्र व उदय राज यादव एवं अरविंद ¨सह ने किया।