मिडडे-मील की जांच के पहले व्यवस्थाएं कराईं दुरुस्त
संवाद सूत्र, कदौरा : विकास खंड के ग्राम भेड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने जूनियर विद्यालय व प्राथमिक के...
संवाद सूत्र, कदौरा : विकास खंड के ग्राम भेड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने जूनियर विद्यालय व प्राथमिक के बच्चों को मिड-डे-मील न देने की शिकायत एसडीएम से की थी। जिसके बाद बुधवार को बीईओ ने विद्यालय पहुंचकर इसकी जांच की।
ग्राम भेंड़ी निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला से शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्राइमरी व जूनियर विद्यालय में शिक्षक व समिति के सदस्य मिलकर मिडडे-मील में धांधली करते हैं। बच्चों को सिर्फ तहरी ही दी जाती है। मैन्यू के अनुसार कभी भी बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही अधिकांश बच्चे प्राइवेट विद्यालय में जाते हैं और यहां के अध्यापक उनकी उपस्थिति अपने विद्यालय में दर्ज कर राशन बेच देते हैं। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने बीईओ सर्वेश को जांच के लिए भेजा लेकिन पहले ही जांच की बात लीक हो चुकी थी। जिससे विद्यालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गई थीं। इसके साथ ही बीईओ ने प्राइवेट विद्यालय को नोटिस देने की बात कही है। इस बारे में एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।