प्रोजेक्टर पर दिखाई गई स्मार्ट क्लास की झलकियां
परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक बनाने पर दिया जोर...
बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में परिषदीय स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लास पर सोमवार को शहर के एक होटल में कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्टर पर स्मार्ट क्लास की झलकियां दिखाई गईं। अन्य शिक्षकों को प्रेरित किया गया कि वह भी अपने विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था सुनिश्चित करें। खुद के प्रयास से सरकारी विद्यालय को हाईटेक बनाने वाले शिक्षकों की सराहना हुई। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ किया। कहा कि शिक्षकों द्वारा स्वयं के प्रयास से स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं चलाई जा रही हैं। यह सकारात्मक और सुखद परिणाम देने वाला कदम है। संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू होने से समाज में अच्छा संदेश पहुंचा है। इसे बढ़ावा मिलना चाहिए। सहायक शिक्षा निदेशक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मंडल के प्राइमरी स्कूलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। विभाग ऐसे शिक्षक को प्रोत्साहित कर रहा है जो खुद के प्रयास से विद्यालय को हाईटेक बना रहे हैं। स्मार्ट क्लास का कार्य काफी प्रशंसनीय है। मंडल में 10 शिक्षकों द्वारा अपने स्कूल में स्मार्ट क्लास चलाया जा रहा है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन शिक्षकों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बीएसए अरुण कुमार ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया। संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। बीएसए सिद्धार्थनगर राम ¨सह, बीईओ इंद्रजीत ओझा, एमडीएम के मंडल समन्वयक मिथिलेश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक अमित मिश्र, रमेश विश्वकर्मा, पुष्पलता पांडेय, श्रुति त्रिपाठी, रामदीन, परिणीता ¨सह, अभिषेक श्रीवास्तव, कुलदीप चौधरी, संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
---------------------
इन शिक्षकों ने दिखाया चलचित्र
आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा. सर्वेष्ट मिश्र, प्राथमिक विद्यालय देवमी के शिक्षक बालेंद्र, प्राथमिक विद्यालय डम्मरजोत की शिक्षक साधना गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय परसा जागीर के शिक्षक राजेश चौधरी, जूनियर विद्यालय पड़री पांडेय के शिक्षक महेश चंद्रा, प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के शिक्षक राम सजन यादव, प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के शिक्षक उधम ¨सह, प्राथमिक विद्यालय नथवापुर के शिक्षक विमल आनंद, प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज के शिक्षक अंगद ¨सह, संतकबीरनगर के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर के शिक्षक राजीव त्रिपाठी ने स्मार्ट क्लास का चलचित्र प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने तीन सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया। सर्वेष्ट मिश्र प्रथम, विमल आनंद द्वितीय और राजीव त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। इन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।