महराजगंज : ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रतनपुर में हुआ आयोजन, "BSN प्राइमरी का मास्टर" के एडमिन चन्द्रभान प्रसाद के बच्चों ने भी मारी बाजी, विजेता जनपदीय रैली में करेंगे प्रतिभाग
नौतनवां । ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रतनपुर में आयोजन हुआ कार्यक्रम का आगाज कस्तूरबा की बालिकाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा हुआ और उनके बाद अश्विनी कटियार जी एवं उनके बच्चों द्वारा मशाल जलूस से खेल की शुरुआत तारकेश्वर पांडेय मुख्य अतिथि राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ सह समन्वयक की उपस्थिति में शुरुआत हुई
जिसमें प्राथमिक बालक वर्ग में कबड्डी एवं खो खो में प्रा वि परसासुमाली ने प्रथम स्थान बालिका बर्ग में प्रा वि रतनपुर प्रथम कबड्डी में प्रथम स्थान खो खो में प्रा वि जिगिना द्वित्तीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दौड़ में बालक प्राथमिक में 50 मीटर में सिंहोरवा से अनीश 100 और 200 मीटर में सुधीर धवल निपानिया से प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में सभी 50 ,100 एवं 200 मीटर में निशा यादव प्राथमिक विद्यालय पोखरभिंडा प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
जिसमें प्राथमिक बालक वर्ग में कबड्डी एवं खो खो में प्रा वि परसासुमाली ने प्रथम स्थान बालिका बर्ग में प्रा वि रतनपुर प्रथम कबड्डी में प्रथम स्थान खो खो में प्रा वि जिगिना द्वित्तीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दौड़ में बालक प्राथमिक में 50 मीटर में सिंहोरवा से अनीश 100 और 200 मीटर में सुधीर धवल निपानिया से प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में सभी 50 ,100 एवं 200 मीटर में निशा यादव प्राथमिक विद्यालय पोखरभिंडा प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
वहींं दूसरी तरफ जूनियर बालक वर्ग में कबडडी में जमुहानी खो खो में सिरसिया मशरकी प्रथम स्थान वही बालिका वर्ग में कबड्डी और खो खो में सिरसिया मशरकी को प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
वही दौड़ में 100 ,200,400 और 600 मीटर एवं लंबी कूद में सुधीर कुमार गौड़ विषखोप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही जूनियर बालिका वर्ग में सभी दौड़ में अंशिका बेलभार और लंबी कूद में गरिमा शिवम विषखोप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर विषखोप की बालिकाएं खो खो में दूसरे स्थान पर रही और कबडडी में जूनियर में विषखोप के बालक दूसरे स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर पवन कुमार शुक्ल, राकेश कुमार बाल्मिकि, कमलानन शुक्ला, ऋषिकेष गुप्ता, मनौवर अली अंसारी, चंद्रभान प्रसाद, अश्विनी कुमार भंडारी, विनय सिंह, यशोदा नंद भारती, शैलेष भारती, अरुण पासवान, सुनील चन्द शुक्ल, सुनील सिंह, रमेश यादव, राजबीर चौधरी, विवेक यादव, आशुतोष पांडेय, उमेश, चन्द्रभानु, महेन्द्र यादव, अरुण कुमार भंडारी, आशुतोष, अतुल पटेल, रवि प्रकाश, सुमन गुप्ता, उमेशचंद यादव, रमेश कुमार यादव, अंगद पांडेय, डॉ मनीराम प्रसाद, विपिन मिश्रा, गोबिंद साहनी और मो शमीम आदि साथियों ने अपने कर्तव्य का जिम्मदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान प्रस्तुत किये ।