शिक्षक संतोष खरे को लोकमणी पुरस्कार
ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा के शिक्षक को लोकमणी लाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।...
पीलीभीत : ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा के शिक्षक को लोकमणी लाल पुरस्कार-2018 प्रदान कर सम्मानित किया गया। इलाहाबाद में मेडिकल एसोसिएशन आडिटोरियम के सभागार में हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गो¨वद माथुर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा के शिक्षक संतोष कुमार खरे को लोकमणी लाल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पतंजली विद्या मंदिर द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले पांच चु¨नदा शिक्षकों को हर साल दिया जाता है। इस आयोजन में मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र सेवानिवृत न्यायाधीश मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश ने संतोष कुमार खरे को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 41 हजार का चेक दिया। इससे पहले भी शिक्षक संतोष कुमार खरे को कलेक्टर क्राउन अवार्ड-2018, रोटरी क्लब, जिलाधिकारी से सम्मानित हो चुके हैं। वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक राकेश पटेल, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा के शिक्षक, छात्र-छात्राओं को दिया है।