गैरहाजिर सहायक टीचर को बीएसए ने किया निलंबित
जागरण संवाददाता, उन्नाव : गंजमुरादाबाद ब्लाक के स्कूलों का बीएसए ने गुरुवार औचक निरीक्षण कि...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : गंजमुरादाबाद ब्लाक के स्कूलों का बीएसए ने गुरुवार औचक निरीक्षण किया। छात्रों की कम उपस्थिति पर एक ओर जहां मौजूद शिक्षकों को सुधार की चेतावनी दी, वहीं बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे उच्च प्रावि कबीरपुर के सहायक अध्यापक को निलंबित भी किया।
बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा गुरुवार पूर्वाह्न गंजमुरादाबाद ब्लाक के प्राथमिक स्कूल कबीरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय का मुआयना किया। शिक्षकों की उपस्थित सही मिली लेकिन पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर सभी को चेताया। छात्र उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए ने मौजूद शिक्षकों को सौ फीसद उपस्थिति करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह यहां से उच्च प्रावि कबीरपुर पहुंचे। वहां पर पता चला कि विद्यालय के सहायक अध्यापक सुधीर कुशवाहा बिना सूचना के बीते चार दिनों से गैरहाजिर चल रहे हैं। इस पर बीएसए ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य स्कूलों को देखते हुए सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक के गौरी त्रिभानपुर प्रावि में स्वेटर वितरण भी भाजपा नेता अरुण दीक्षित के साथ किया।