मतदाता सूची का प्रदर्शन कर बीएलओ ने ली आपत्तियां
श्रावस्ती: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर सूची का नि:श्...
श्रावस्ती: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर सूची का नि:शुल्क अवलोकन कराया गया। बूथ पर मौजूद रह कर बीएलओ ने दावे व आपत्तियां प्राप्त की।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 30 नवंबर तक सूची पर दावे व आपत्तियां लेने का समय रखा गया है। मतदाता तैयार सूची का अवलोकन कर सके, इसके लिए सभी प्रपत्रों के साथ बीएलओ केंद्र पर मुस्तैद रहे। इस दौरान नव मतदाताओं ने नाम बढ़ाने के लिए आवेदन किए। सूची से नाम हटाने व त्रुटि सुधार के लिए भी फार्म भरा गया। जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न बूथों का भ्रमण कर कार्यक्रम का जायजा लिया। अपर जिला अधिकारी योगानंद पांडेय ने बताया कि यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। मतदाता अपना आवेदन बीएलओ के अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय, संबंधित एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय में दे सकता है। 27 नवंबर को ग्राम पंचायत व निकाय मुख्यालयों पर खुली बैठक में मतदाता सूची पढ़ कर सुनाई जाएगी।