खाली पेट न लगाएं मिजिल्स रूबेला के टीके
महराजगंज: खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत शत-पखसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत शत-प्रतिशत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें खसरा और रूबेला के लक्षण व बचाव के उपचार भी बताए गए, साथ ही अभियान के दिन 26 नवंबर को स्कूलों पर अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण के कार्य में शिक्षक भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बच्चों को टीका लगवाकर उनकी जान बचाने में सहायक बनें।्रतिशत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्च...
महराजगंज: खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत शत-प्रतिशत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें खसरा और रूबेला के लक्षण व बचाव के उपचार भी बताए गए, साथ ही अभियान के दिन 26 नवंबर को स्कूलों पर अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण के कार्य में शिक्षक भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बच्चों को टीका लगवाकर उनकी जान बचाने में सहायक बनें। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को बताएं कि टीकाकरण के पहले अपना नाश्ता कर लें। खाली पेट न रहें। प्रत्येक बच्चों को टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक अपनी निगरानी में रखें। बीपीएम सूर्यप्रताप ¨सह ने कहा कि स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक हर हाल में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाएं। अभिभावकों के साथ बैठक कर टीकाकरण के महत्व को बताएं और अधिक से अधिक से बच्चों को टीका लगवाएं। इस दौरान रणंजय ¨सह, बलराम निगम, अनिता विश्वकर्मा, बबिता वर्मा, शिखा श्रीवास्तव, नेहा ¨सह सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।