अध्यापक बनेंगे स्वास्थ्य दूत, पढ़ाएंगे सेहत का पाठ
हरदोई : विद्यालयों में अध्यापक स्वास्थ्य दूत बनकर किशोर- किशोरियों को सेहत का पाठ पढ़ाए...
हरदोई : विद्यालयों में अध्यापक स्वास्थ्य दूत बनकर किशोर- किशोरियों को सेहत का पाठ पढ़ाएंगे। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हरदोई समेत प्रदेश के 32 जिलों के पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों में इस खास योजना को शुरू किया जा रहा है। जिसमें अध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और मंगलवार को स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उनकी शंका समाधान कराई जाती है। इसी कड़ी में विद्यालयों में एक खास कार्यक्रम ईशा (इंटेंसीफाइड स्कूल हेल्थ प्रमोशन एक्टीविटीज) संचालित किया जाएगा। हरदोई समेत प्रदेश के 32 जिलों में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त पूर्व माध्यमिक एवं इंटर कालेजों में किशोरावस्था वाले छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। जिसके लिए इन सभी विद्यालयों में एक शिक्षक-शिक्षिका का स्वास्थ्य दूत के रूप में चयनित किया जाएगा। विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा वाले अध्यापकों को चयन में वरीयता दी जाएगी और चयनित स्वास्थ्य दूतों को शिक्षा विभाग के द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोग निवारण प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षित बच्चों से भी समाज में जागरूकता लाई जाएगी। स्वास्थ्य संवर्धन संदेश समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए प्रभाव डालेंगे एवं छात्र-छात्राएं समाज में स्वास्थ्य एवं कल्याण संदेश वाहक के रूप में कार्य करेंगे। खास कार्यक्रम में प्रत्येक मंगलवार को स्कूलों में स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने जिलों को पत्र जारी किया है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही डीआईओएस, बीएसए को योजना के संचालन का आदेश दिया है। जिसमें अब विद्यालयों से एक एक शिक्षक शिक्षिका का चयन किया जाएगा और जल्द ही इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी।
इन जिलों में चलेगा कार्यक्रम :
हरदोई, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, मिर्जापुर, बलरामपुर, बाराबंकी, सोनभद्र, बहराइच, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, महाराज गंज, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, गोंडा, सीतापुर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, फतेहपुर, चंदौली, बस्ती एवं चित्रकूट।