एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

औरैया : किताबें न शिक्षक, नाम का अंग्रेजी माध्यम

0 comments

किताबें न शिक्षक, नाम का अंग्रेजी माध्यम


जागरण संवाददाता, औरैया : मंशा तो यह थी कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों के...

जागरण संवाददाता, औरैया : मंशा तो यह थी कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों के मुकाबले खड़ा किया जा सके। अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए तो बच्चों ने भी प्रवेश लिया। यहां तक तो सब ठीक चला, लेकिन किताबों की उपलब्धता और शिक्षकों की नियुक्ति की बात आते ही सभी उम्मीदें ध्वस्त हो गई। छमाही परीक्षा संपन्न हो चुकी है, न तो किताबें आई और न ही शिक्षक मिले।

बेसिक शिक्षा विभाग की यह कवायद मात्र प्रयोग बनकर रह गया है। आधा सत्र बीतने के बाद भी छात्रों को किताबें नहीं मिली, वहीं अंग्रेजी के शिक्षकों की पर्याप्त तैनाती न होने से शिक्षा का स्तर भी पहले जैसा ही रहा। कई विद्यालयों में तो छात्र संख्या पिछले साल की अपेक्षा कम हो गई। हालांकि विभागीय जिम्मेदार पहले गलत छात्र संख्या दर्ज होने का तर्क दे रहे हैं। मगर, किताबों व शिक्षकों की कमी पूरी व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है। जिले में एरवाकटरा विकास खंड के कुदरकोट प्रथम में छात्र संख्या लगभग 350 है। हालांकि इसी विकास खंड के भटौरा में मात्र 46 छात्र ही हैं। बिरिया, कछपुरा, केशमपुर, कंचौसी, गपचरियापुर, कंचौसी बाजार, गुनौली आदि स्कूलों में छात्र संख्या महज दो सौ से तीन सौ तक है।

-------------

..और कम होते गए छात्र

ब्लाक विद्यालय पिछले वर्ष मौजूदा वर्ष

औरैया पढ़ीन 126 121

जौरा 256 241

अछल्दा दखनाई 212 174

औंतो 184 170

अजीतमल चिटकापुर 160 151

एल्चीनगर 140 138

गौहानी कलां 170 115 यहां नहीं बढ़ी छात्र संख्या

ब्लाक विद्यालय पिछले वर्ष मौजूदा वर्ष

अछल्दा सलेमपुर 102 102

बिधूना धनवाली 142 142

-------------

किताबें मिली नहीं, छमाही परीक्षा हो गई

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बच्चों को बिना किताबों के ही छमाही परीक्षा देनी पड़ी। जब किताबें ही नहीं मिलीं तो परीक्षा कैसी रही होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। शायद इसीलिए छात्र संख्या के मामले में भी इन स्कूलों की स्थिति बेहतर नहीं नजर आ रही है।

--------

विद्यालयों में सभी किताबें वितरित की जा चुकी हैं। केवल कार्य पुस्तिका ही शेष है जिससे पढ़ाई पर असर नहीं पड़ रहा। अंग्रेजी शिक्षकों की जरूर कमी है। उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे जिले को देखा जाए तो पिछले सत्र की अपेक्षा इस बार छात्र संख्या बढ़ी है।

- एसपी ¨सह, बीएसए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।