यह सरकारी स्कूल है या पशुशाला
सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव निजामपुर के जूनियर स्कूल में बाउंड्री नहीं होने से ग्रामीण परिसर में पशुओं को बांध रहे हैं।...
जोगराजपुर (पीलीभीत) : सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव निजामपुर के जूनियर स्कूल में बाउंड्री न होने से आस पास के लोगों ने परिसर को पशुशाला बना दिया है। छोटे बच्चों को हर समय जानवरों से खतरा बना रहता है लेकिन इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
तहसील क्षेत्र में अभी भी कई स्कूल बाउंड्री विहीन है। ऐसे स्कूलों पर आस पड़ोस के ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। भूसे और उपलों के बोगे लगाने के साथ ही उनमें अपने पशु भी बांधते हैं। निजामपुर के जूनियर स्कूल का भी कुछ ऐसा ही हाल है। मवेशी बंधे होने से बच्चों को हर समय खतरा बना रहता है। अध्यापकों के विरोध करने पर उनको धमकाया जाता है। परिसर में लगे सरकारी हैंडपंप के पानी का निकास भी बंद कर दिया गया है। जलभराव रहने से नल का पानी दूषित हो रहा है। परिसर में मवेशी बांधने की कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्राम प्रधान सियाराम ने बताया कि उन्होंने इसकी पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। बाउंड्री के बाद ही पशुओं के बांधने पर अंकुश लग सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। अगर परिसर में पशु बांधे जा रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी।