एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
जिले के परिषदीय विद्यालय में दूसरों के दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे एक और फर्जी शिक्षक को सदर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पूर्व दो शिक्षक जेल जा चुके हैं। पकड़ा गया फर्जी शिक्षक बलिया जिले का निवासी है...
सिद्धार्थनगर : जिले के परिषदीय विद्यालय में दूसरों के दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे एक और फर्जी शिक्षक को सदर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पूर्व दो शिक्षक जेल जा चुके हैं। पकड़ा गया फर्जी शिक्षक बलिया जिले का निवासी है।
जिले में डीएम के निर्देश पर 68 शिक्षकों की जांच कराई गई थी। इनमें से 38 शिक्षक दूसरे के दस्तावेज लगाकर परिषदीय विद्यालय में नौकरी करते हुए पाए गए थे। विभाग ने इस मामले में दस अलग-अलग मामला पुलिस में दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। एसओ सदर ने समशेर बहादुर ¨सह ने पिछले दिनों दो फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों देवरिया जनपद के निवासी थी। सोमवार को तीसरे फर्जी शिक्षक जन्मेजय ¨सह उर्फ गुड्डू पुत्र तेजबहादुर ¨सह साकिन मलपह सैनपुर थाना नगरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है। एसओ सदर समशेर बहादुर ¨सह ने बताया कि टीम लगातार गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।