विद्यार्थियों व शिक्षकों की जानकारी देने में हीलाहवाली
परिषदीय विद्यालयों में नामांकित बच्चों और तैनात अध्यापकों के संबंध में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने में विभाग हीलाहवाली कर रहा है। पांच ¨बदुओं के सापेक्ष मांगी गई जानकारी समयावधि व्यतीत होने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर से आवेदक को प्राप्त न होने पर प्रथम अपील दाखिल किया है।...
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय विद्यालयों में नामांकित बच्चों और तैनात अध्यापकों के संबंध में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने में विभाग हीलाहवाली कर रहा है। पांच ¨बदुओं के सापेक्ष मांगी गई जानकारी समयावधि व्यतीत होने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर से आवेदक को प्राप्त न होने पर प्रथम अपील दाखिल किया है।
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत संसारापुर गांव निवासी आरटीआइ आवेदक विभूति नारायण दुबे ने सात सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर पांच ¨बदुओं पर जानकारी मांगी थी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों और तैनात शिक्षकों की विद्यालयवार सूची, विद्यालयों में वेतन के रूप में भुगतान धनराशि, भुगतान वेतन का आनुपातिक आंकड़े के संबंध में गाइड लाइन, शिक्षण सत्र 2018-19 में नामांकन लक्ष्य को पूरा न करने वाले विद्यालयों का ब्योरा और मध्याह्न भोजन के तहत विद्यालयों के गैस कनेक्शन के बारे में जानकारी मांगी थी। अब तक भुगतान की गई धनराशि की जानकारी मांगी थी। समयावधि व्यतीत होने के बावजूद भी मांगी गई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई।