खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम
महराजगंज: शुक्रवार को विकास क्षेत्र परतावल के अन्तर्गत न्याय पंचायत हरपुर तिवारी में बेसिक बाल क्री...
महराजगंज: शुक्रवार को विकास क्षेत्र परतावल के अन्तर्गत न्याय पंचायत हरपुर तिवारी में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैना के प्रागंण में आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में हरपुरतिवारी संकुल के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल व एबीआरसी डा. नित्यानंद मिश्रा ने ध्वजारोहण व फीता काटकर किया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही खेलकूद भी बहुत ही जरूरी है। खेलकूद से शरीर का विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिता होने से बच्चों में आगे बढ़ने की होड़ होती है। इसलिए खेलकूद प्रतियोगिता हमेशा विद्यालय पर होनी चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने दौड़, लंबी कूद, खो-खो, ऊंची कूद, कबड्डी, रिलेरेश आदि खेलों में भाग लिया। 50 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में मुड़कटिया का विशाल प्रथम स्थान हासिल किया वही 50 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में पुरैना की संजू प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में मुड़कटिया के सोनू रहा। बालिका वर्ग में मुड़कटिया की ज्योति को प्रथम स्थान मिला। इस दौरान संकुल प्रभारी हरपुर तिवारी वसीउल्लाह खां, त्रिगुणा नंद दुबे, अजीत कुमार, उमेश ¨सह, रामज्ञान ,राजेन्द्र यादव, मुकेश मणि, विष्णुकांत, प्रवीण ¨सह, अमरनाथ ¨सह, शेषनाथ, मोलई प्रसाद , प्रधान अर्जुन कुमार, संध्या दुबे, अर्चना, अनीता ,नेहा आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुभाष विश्वकर्मा ने किया।