मिजिल्स- रूबेला के लिए नोडल अधिकारी नामित
26 नवंबर से चलने वाले मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक ब्लाकों में नोडल अधिकारी की तैनाती की है। विभाग ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित ब्लाक में स्कूलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं तथा अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराएं।...
महराजगंज:26 नवंबर से चलने वाले मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक ब्लाकों में नोडल अधिकारी की तैनाती की है। विभाग ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित ब्लाक में स्कूलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं तथा अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि सदर ब्लाक में राजेश वर्मा को, घुघली ब्लाक में डा. कृष्ण कुमार को, परतावल ब्लाक में विनोद ¨सह को, पनियरा ब्लाक में आफताब आलम खां को, फरेंदा ब्लाक में शाकिर हुसैन को, निचलौल ब्लाक में जयराज गौंड़ को, बृजमनगंज ब्लाक में तेजप्रताप ¨सह को, सिसवा ब्लाक में मदन पांडेय को, मिठौरा ब्लाक में हरेंद्र यादव को , लक्ष्मीपुर ब्लाक में दयानंद ¨सह को, धानी ब्लाक में रजनीश कुमार भाष्कर को तथा नौतनवा ब्लाक में जगदीश यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को अभियान के तहत किए जाने वाले टीकाकरण के प्रति विद्यालयों में पहुंचकर प्रेरित करेंगे तथा ब्लाक स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करा उससे संबंधित सूचना को निर्धारित प्रारूप पर विभाग को उपलब्ध कराएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता की सफलता में भी अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि दीपावली में बढ़ते पर्यावरण-प्रदूषण से आमजन को बचाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने का कार्य किया जाए। सभी शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियों को तेज ध्वनि वाले पटाखों व ज्वलनशील पदार्थ से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए।