तीन ब्लॉकों के बीईओ किये गए कार्यमुक्त
संवादसूत्र, सुलतानपुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा में दागदार शिक्षकों की ड्यूटी केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाने का मामला अफसरों के गले की फांस बन गया है। गुरुवार को आखिरकार आनन-फानन में तीन ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया। प्रकरण में एक शिक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। गत 18 नवंबर को जिले के 26 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में एक दिन पूर्व अचानक कुछ केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की कमी दर्शाकर 108 बेसिक शिक्षकों की तैनाती कर दी गई थी। इनमें अधिकांश को¨चग के कारोबारी थे।
मामले का भंडाफोड़ तब हुआ, जब एक शिक्षक ने ही सूची को सोशलसाइट पर वायरल कर दिया। डीएम विवेक ने मामले को गंभीरता से लिया और सूची में रातों-रात बदलाव कर एक शिक्षक को निलंबित करके कई को ड्यूटी से हटा दिया। इस मामले में जिन अफसरों की भूमिका सवालों के घेरे में रही,उनमें दूबेपुर, भदैंया व जय¨सहपुर के बीईओ भी शामिल थे। गैर जिला तबादले के बावजूद यहीं जमे होने का फौरी कारण तलाशते हुए बीईओ दूबेपुर को चंदौली, बीईओ भदैंया पंकज यादव व बीईओ जय¨सहपुर एसपी ¨सह को जौनपुर के लिए गुरुवार की शाम रिलीव कर दिया गया। वहीं केके ¨सह को दूबेपुर, अश्विनी ¨सह को भदैंया व सुशील त्रिपाठी को जय¨सहपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।