अधर में घोटाले की जांच, बीएसए छुट्टी पर जांच संबंधी डीएम का आदेश मिल गया
बस्ती: परिषदीय स्कूलों में रखरखाव को मिले पांच करोड़ चौरानबे लाख रुपये के बंदरबांट की जांच को दबाने में इसमें संलिप्त कर्मचारी और अफसर जुट गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 6 नवंबर को जिलाधिकारी को रिपोर्ट देनी थी। बीएसए अवकाश पर हैं,सोमवार को वापस आएंगे। इसके बाद ही जांच शुरू हो पाने के आसार हैं।
भ्रष्टाचार के इस खेल में शामिल सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े अफसर गुरुजी के सिर ठीकरा फोड़ने की तैयारी में थे लेकिन दांव उलटा पड़ गया हैं। तीन नवंबर को पेज 6 पर दैनिक जागरण ने गुरुजी की आड़ में बांट लिए पांच करोड़ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर पूरे खेल का खुलासा किया तो हड़कंप मच गया। गुपचुप तरीके से स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाकर भेजा गया धन सर्वशिक्षा अभियान के खाते में वापस कराकर बचने और बचाने के प्रयास शुरू हो गए। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिए गए। इस बीच जिलाधिकारी डा.राजशेखर ने खबर का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए। जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार को सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने प्रकाशित समाचार में उल्लिखित तथ्यों की बीएसए को जांच कर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही संबंधी सुस्पष्ट आख्या 6 नवंबर तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया। दीपावली पर्व के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवकाश पर चले गए। जिसके चलते अब तक जांच ही शुरू नहीं हो पाई है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत भेजी गई रकम का बंदरबांट स्कूलों की छात्र संख्या में हेरफेर कर अंजाम दिया गया। बस्ती जनपद में 1747 प्राथमिक विद्यालयों में चार करोड़ अड़तिस लाख रुपये और 639 जूनियर हाईस्कूलों में एक करोड़ पचपन लाख रुपये की धनराशि अंतरित की गई है। दीपावली पर्व के चलते अवकाश पर हूं। जांच संबंधी डीएम का आदेश मिल गया है। सोमवार को बस्ती आने के बाद कंपोजिट स्कूल ग्रांट के बंदरबांट की जांच कर दोषियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- अरूण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी