वेतन रोकने से शिक्षकों में आक्रोश
सहारनपुर : एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पदावनत शिक्षकों के वेतन फ्रीज की क...
सहारनपुर : एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पदावनत शिक्षकों के वेतन फ्रीज की कार्यवाही पर कड़ा आक्रोश जताया है। मामले में संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा।
शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित सांसद आवास पर संरक्षक सीताराम सहगल व जिलाध्यक्ष राकेश नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंचे। उन्होंने सांसद राघव लखनपाल शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट और विभागीय अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में तत्कालीन बीएसए द्वारा एससी-एसटी शिक्षकों के पदावनत और वेतन फ्रिज करने की कार्यवाही 28 नवंबर 2015 को पूरी कर इसकी सूचना सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेज दी थी। अब दोबारा शिक्षकों के पदावनत-वेतन फ्रिज की कार्यवाही करना शिक्षकों का उत्पीड़न है। शिक्षक हितों के लिए संगठन संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेगा। जिलाध्यक्ष राकेश नौटियाल ने बताया कि वेतन फ्रिज की कार्यवाही 600 से अधिक शिक्षक प्रभावित है। सांसद ने संगठन को आश्वस्त किया कि शिक्षकों के साथ पूरा न्याय कराया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में इसम ¨सह, विमल गौतम, मान¨सह बर्मन, कुंवर ¨सह, विक्रम ¨सह, धर्म¨सह, सौरण ¨सह, सीमा, सुशील गौतम, सुशील कुमार, लहरी ¨सह, अभिलाषा, सुरेंद्र कर्णवाल, अमित, विरेंद्र, अरुण, कर्म ¨सह, समय ¨सह थे।