परिषदीय खेल में बांसी ने मारी बाजी
बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया।...
सिद्धार्थनगर : बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल टीम के खिलाड़ियों ने खोखो , कबड्डी , समूहगान , अंताक्षरी , 100 मीटर लम्बी दौड़ , ऊंचीकूद , पीटी , गोला क्षेपण , ग्रुप डांस आदि खेलों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी मिठवल पंकज मौर्या ने सांसद को माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। पाल ने कहा कि छात्र और अध्यापक के बीच कुम्हार व मिट्टी जैसा रिस्ता होना चाहिए। जिसे चाक पर बेहतर बना देश के नाम उन्हें समर्पित किया जा सके। पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय छरहटा में आने के लिए उन्होंने सम्पर्क मार्ग के निर्माण, हैण्ड पाइप , वाल वाउन्ड्री के निर्माण की घोषणा भी किया। इस दौरान एसडीआई खेसरहा विजय आनन्द , बांसी एसडीआई महेन्द्र कुमार , मिठवल एसडीआई पंकज मौर्या , सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र त्रिपाठी , रमेश चंन्द्र मिश्र , देवेन्द्र चौधरी , मोनिका , प्रेमलता शुक्ला , अजयवरनवाल , आशीष पाण्डेय , राम मिलन , बदरूद्दीन , अश्वनी श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे ।