सिद्धार्थनगर में दो फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम , सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर के सदर पुलिस ने शुक्रवार को बस स्टेशन के पास से दो फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीएसए ने सितंबर माह में फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी कर रहे 38 शिक्षकों को बर्खास्त कर इनमें से 37 के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया था।
जिले में सितंबर 2016 में सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई थी। शिकायत के बाद हुई जांच में फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करते हुए 38 शिक्षक पाए गए। इन्हें बीएसए ने सितंबर 2018 में बर्खास्त कर दिया। इसके बाद 25 सितंबर को सदर थाने में 37 के खिलाफ केस दर्ज कराया गया तभी से पुलिस फर्जी शिक्षकों को तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टेशन के पास दो फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए फर्जी शिक्षकों में देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के कुंईचंवर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह व रंजेश कुमार सिंह शामिल हैं। एसओ सदर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।