बच्चों की संख्या उपलब्ध न कराने पर होगी कार्रवाई
बलरामपुर : मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्...
बलरामपुर : मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें परिषदीय स्कूल, आंगनबाड़ी व मदरसों से बच्चों की सूचना न मिलने की बात पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने नाराजगी जताई। कहाकि अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण होना है, इसलिए कोई भी अधिकारी बच्चों की संख्या उपलब्ध कराने में आनाकानी न करें। लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व बीएसए के प्रतिनिधि को शीघ्र संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीडीओ कृतिका ज्योत्सना ने कहाकि आशा व शिक्षकों का प्रशिक्षण भी समय से पूरा कर लिया जाए। जिससे लोग अभियान में सहयोग कर सकें। कोई भी बच्चा न छूटे। प्रभारी सीएमओ डॉ. कमाल अशरफ ने कहाकि अभियान में नौ माह से 15 वर्ष तक करीब नौ लाख बच्चों को टीका लगना है। जिससे उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने कहाकि अभिभावकों को जागरुक करने के लिए आशा गांव का भ्रमण कर रही हैं। जन जागरुकता के लिए बैनर-पोस्टर भी लगाए जाएंगे। डॉ. सुमंत ¨सह चौहान, डॉ. मिथिलेश, डॉ. वीरेंद्र आर्या, डॉ. केएन पांडेय, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार मिश्र मौजूद रहे।