बीएसए पर लगाया तानाशाही व भ्रष्टाचार करने का आरोप
बरियाघाट स्थित बीएसए कार्यालय पर मंगलवार को दूसरे दिन भी शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि बीएसए तानाशाही कर रहे हैं। कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है।...
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बरियाघाट स्थित बीएसए कार्यालय पर मंगलवार को दूसरे दिन भी शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि बीएसए तानाशाही कर रहे हैं। कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है।
इस अवसर पर आयोजित सभा में प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार ¨सह ने आरोप लगाया, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। शिक्षकों से चंदा लेकर सभी कार्य किए जाते हैं। साथ ही अपनी जेब भी भरी जाती है। श्रेय स्वयं लेना और आरोपी शिक्षकों को बनाना बहुत ही लज्जाजनक है। मनोज राय ने कहा अध्यापकों से इतनी वसूली पहले कभी नहीं हुई। उमाकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि निरीक्षण के समय बीएसए के साथ चलने वाले उनके सामने ही वसूली कर रहे हैं, यह कितने शर्म की बात है। ऐसी स्थिति कभी न देखी गई और न सुनी गई। विजयशंकर त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि इस समय भ्रष्ट लोगों का एक गैंग बनाया गया है जिसका विरोध करने पर शिक्षकों को धमकाना, प्रताड़ित करना बहुत ही पीड़ादायक है। गजेंद्र प्रताप ¨सह, मंगला ¨सह, शान मोहम्मद, प्रेमशंकर मिश्र, आलोक तिवारी, राजेंद्र यादव, सर्वेश मौर्य, अशोक मौर्य, रितेश ¨सह, बैजनाथ ¨सह आदि थे।