लखनऊ : शिक्षक निर्माण के लिए जाना जाता है, बालकों को जीवन जीने की कला सिखाने का काम शिक्षकों का
एनबीटी, बीकेटी : शिक्षक निर्माण के लिए जाना जाता है, बालकों को जीवन जीने की कला सिखाने का काम शिक्षकों का है। इसलिए वे चिंतामुक्त होकर पढ़ाने का काम करें। सरकार अपना काम कर रही है। यह बात रविवार को उपमुख्यमंत्री डॉ़ दिनेश शर्मा ने कही। वह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे।
इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षकों को उनके कर्तव्य बोध के लिए आत्म चिंतन करने की सलाह और संगठन की उपलब्धियों एवं शैक्षिक जगत में इसके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह, एसआर कॉलेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, महेंद्र कुमार मौजूद रहे।