खातों में धनराशि भेजी नहीं, अफसर स्वेटर वितरण को बना रहे दबाव
बिजनौर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा की बैठक में शिक्षकों ने विद्यालयों में निश्शुल्क वितरण होने वाले स्वेटरों की धनराशि खाते में भेजी नहीं है और अधिकारी शिक्षकों पर स्वेटर वितरण कराने के लिए दबाव बना रहे है। इस पर शिक्षकों ने गहरा रोष प्रकट किया।...
बिजनौर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा की बैठक में शिक्षकों ने विद्यालयों में निश्शुल्क वितरण होने वाले स्वेटरों की धनराशि खाते में भेजी नहीं है और अधिकारी शिक्षकों पर स्वेटर वितरण कराने के लिए दबाव बना रहे है। इस पर शिक्षकों ने गहरा रोष प्रकट किया।
एजाज अली हॉल पार्क में बुधवार को हुई बैठक में शिक्षकों ने निर्णय लिया कि जब तक विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में स्वेटर खरीदने के लिए धनराशि नहीं भेजी जाएगी। तब तक कोई भी प्रधानाध्यापक शिक्षक अपनी तरफ से स्वेटर वितरित नहीं करा सकता। साथ ही बैठक में कई वर्षो से रिक्त पड़े प्रधानाध्यापक के पदों पर शीघ्र ही पदोन्नति करने की मांग की गई। जिन विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप अध्यापक नहीं है या कोई एकल विद्यालय है। ऐसे विद्यालयों में अध्यापकों की व्यवस्था कराने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद जमाली ने जनपद के सभी विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष, मंत्रियों से शीघ्र ही अपनी अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करके शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने व संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। मोहम्मद अरशद जमाली की अध्यक्षता एवं इरशाद चौधरी व विजेन्द्र कुमार के संयुक्त संचालन में हुई बैठक में सआदत हुसैन, अब्र्दुरहमान, विजेन्द्र कुमार, गुलशन गुप्ता, रामनाथ, अमित चौधरी, फहीम अहमद, अर¨वद कुमार, डा. विरेन्द्र ¨सह, मनोज कुमार, नौशाद, मंगू ¨सह, सुरेश कुमार, सतीश, मोहम्मद तालिब आदि उपस्थित रहे।