ई-कुबेर में होगी एमडीएम खातों की फीडिंग
बेसिक शिक्षा के लेखा विभाग में जल्द ही ई-कुबेर साफ्टवेयर में जिले में संचालित एमडीएम खातों की फी¨डग कराई जाएगी। फी¨डग होने से एमडीएम खातों में सुविधाजनक तरीके से धन को हस्तानांतरित किया जा सकेगा। विद्यालयों के सुविधा के ²ष्टिगत इस व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।...
महराजगंज: बेसिक शिक्षा के लेखा विभाग में जल्द ही ई-कुबेर साफ्टवेयर में जिले में संचालित एमडीएम खातों की फी¨डग कराई जाएगी। फी¨डग होने से एमडीएम खातों में सुविधाजनक तरीके से धन को हस्तानांतरित किया जा सकेगा। विद्यालयों के सुविधा के ²ष्टिगत इस व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
विभाग द्वारा पहले एमडीएम खातों में जो धनराशि भेजी जाती थी उसे कोषागार द्वारा बैंक को भेजा जाता था तथा बैंक खातों में हस्तानांतरित करता था। धन को खाते में हस्तानांतरित करने की एवज में बैंक को शुल्क भी अदा करना पड़ता था। शासन ने विभागों को इस अनावश्यक खर्चे से बचाने के लिए ई-कुबेर नामक साफ्टवेयर से धन भेजने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देश के ²ष्टिगत बेसिक शिक्षा ने जिले में संचालित होने वाले कुल 2244 एमडीएम खातों के विवरण को ई-कुबेर साफ्टवेयर में अपलोड करने का मन बनाया है। जल्द ही फी¨डग का कार्य शुरू हो जाएगा। खातों की फी¨डग होने से कंवर्जन कास्ट की धनराशि समेत अन्य आवश्यक धन को सुविधाजनक तरीके से हस्तानांतरित किया जा सकेगा। इससे जहां धन त्वरित रूप से पहुंचेगा वहीं जिम्मेदार समय से मिले धन को निकाल अपने आवश्यक कार्य को पूरा कर सकेंगे। मध्याह्न भोजन के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि ई-कुबेर साफ्टवेयर में खातों के फी¨डग की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होगी। प्रकिया के लागू होने के बाद जहां विभाग को धन भेजने में सुविधा होगी वहीं संचालकों को समय से धन भी प्राप्त हो जाएगा।