लखनऊ : नए सत्र से बचे हुए स्कूलों में होगा पैनल निरीक्षण, डीआईओएस ने जारी किए निर्देश, प्री-बोर्ड परीक्षाओं का दिया हवाला
एनबीटी, लखनऊ : राजधानी के राजकीय और एडेड स्कूलों में दिसंबर में प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं। ऐसे में बचे हुए स्कूलों में पैनल निरीक्षण नए सत्र से किया जाएगा। इस संबंध में डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि राजकीय और एडेड स्कूलों में पैनल निरीक्षण की शुरुआत बीते 25 अक्टूबर से की गई थी। इसके लिए पांच टीमें बनाकर स्कूलों में भेजा गया। बीते 19 और 20 नवंबर तक स्कूलों में निरीक्षण हो चुके हैं। अब दिसंबर और जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं, इसलिए जिन स्कूलों में पैनल निरीक्षण नहीं हो पाया है, वहां नए सत्र में होगा। इसके लिए स्कूलों को अलग से निर्देश भेजे जाएंगे।