परिषदीय विद्यालय बना पशुओं का जमावड़ा ,कैसे हो पढ़ाई
महराजगंज: ब्लॉक क्षेत्र निचलौल के गड़ौरा बाजार में स्थित जूनियर हाई स्कूल में चहारदीवारी न होने से वि...
महराजगंज: ब्लॉक क्षेत्र निचलौल के गड़ौरा बाजार में स्थित जूनियर हाई स्कूल में चहारदीवारी न होने से विद्यालय में बराबर बाहरी पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानियां होती हैं। कभी कभी जब विद्यालय में प्रार्थना होता है तो उसी समय विद्यालय परिसर में घास चरने के लिए पशु आ जाते हैं, शिक्षकों को भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई जानवर किसी बच्चे को मार न दे। स्कूल में पढ़ने वाली रेशमा ,कोमल, वंदना ,अमरजीत ,राधा, गोपाल, अखिलेश कुमार, बबलू आदि ने कहा कि चहारदीवारी बन जाती तो बाहरी जानवर परिसर में नहीं आ पाते इन पशुओं के विद्यालय में घूमने से पढ़ाई नहीं हो पाती और हमेशा हम लोगों को डर बना रहता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गौड़ ने कहा कि विद्यालय में चहारदीवारी न होने से काफी परेशानी हो रही है। पालतू आवारा पशु दिनभर परिसर में घूमते रहते हैं । बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है , इसकी शिकायत विभाग में कई बार की गई ¨कतु आज तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो पाया।