वनटांगिया गांव के बच्चों के लिए सरकार गंभीर
महराजगंज: विकास खंड फरेंदा के वनटांगिया गांव भारीबैसी प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 225 बच्चों में...
महराजगंज: विकास खंड फरेंदा के वनटांगिया गांव भारीबैसी प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 225 बच्चों में स्वेटर वितरित किया गया। स्वेटर पाते ही इन बच्चों के चेहरे जहां खुशी से खिल उठे, वहीं इनके अभिभावक भी गदगद हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि राजेश मौर्या ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। इसी के मद्देनजर वह निरंतर प्रयास कर रही है। बच्चों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, जूता, मोजा, यूनिफार्म एमडीएम आदि की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। इसी के तहत आज बच्चों में स्वेटर वितरित किया गया है। जिससे ठंड के इस मौसम में बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न ¨सह ने कहा कि बच्चे नियमित यूनिफार्म में विद्यालय आएं। यूनिफार्म से बच्चों में एकरूपता का भाव जागृत होता है। उन्होंने अभिभावकों को सुझाव दिया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए नियमित स्कूल भेजें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक दिनेश चंद्र मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में सदर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय महराजगंज द्वितीय में बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। इस दौरान सभासद राघवेंद्र मिश्र, रेयाज अहमद खान, सुधाकर राय, नर्बदा चंद, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।