बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार आगाज
महराजगंज :बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से उनकी प्रतिभा में निखार आता है। इसके साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। यहां से चयनित होकर बच्चे जिले में प्रतिभाग कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। उक्त बातें उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र ¨सह ने परतावल विकास खंड के सेमरा चंद्रौली में मंगलवार को आयोजित बाल क्रीड़ा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेल में भी भाग्य आजमाना चाहिए । विधायक ने हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों व अच्छे व्यक्ति की हर समय पूछ होती है । बच्चों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा व प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाएं। खो - खो प्राथमिक वर्ग बालक में बेलवा बुजुर्ग व जुनियर में श्यामदेउरवा तथा कबड्डी प्राथमिक वर्ग बालक में कतरारी विजेता रहा। इस दौरान ग्राम प्रधान सचिन कुमार ¨सह, सह समन्वयक डाक्टर नित्यानंद मिश्रा, रामाशीष पटेल, वेद प्रकाश प्रजापति, अशोक कृष्ण त्रिपाठी, विमला गौतम, डाक्टर पूजा शुक्ला, इसरायल अली, बंदना त्रिपाठी, केएन त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी ¨सह,भानू प्रताप यादव, शंभू ¨सह, प्रवीन ¨सह, आलिया खातून, दुर्गेश यादव, नीतू पांडेय, रंजना पांडेय, स्नेहलता ¨सह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर पूजा शुक्ल ने किया।