कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें शिक्षक
शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। प्राथमिक एवं उ'च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हें मुन्ने ब'चे देश के भविष्य हैं। उन्हें अ'छी तरह से संवारने में शिक्षकों का अहम रोल है।...
महराजगंज : शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हें मुन्ने बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्हें अच्छी तरह से संवारने में शिक्षकों का अहम रोल है।
उक्त बातें एनपीआरसी रामपुर बल्डीहा के समन्वयक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री उपेंद्र पांडेय ने कही। वह गुरुवार को रामपुर बल्डीहा एनपीआरसी केंद्र पर शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक शासन की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। विद्यालय की रंगाई पुताई का कार्य आगामी 20 नवंबर तक पूरी कर ली जाए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था हेतु चटाई और साफ सफाई हेतु कूड़ेदान क्रय करा लिया जाए। विद्यालय में मध्याह्न भोजन के तहत फल व दूध की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय की रंगाई पुताई का कार्य मानक के अनुरूप करें, साथ ही प्रत्येक माह का एमडीएम उपभोग ग्रुप के माध्यम से देने का काम करें और मूल कॉपी एनपीआरसी पर अवश्य उपलब्ध कराएं। बैठक में आनंद कुमार बादल, शेषनाथ यादव, र¨वद्र प्रताप गुप्त, नूरुल हसन अंसारी, रामइच्छा यादव, महेंद्र ¨सह, राजेंद्र ¨सह, विजय कुमार उपाध्याय, कृष्णा कुमारी, शीतल कुमार मिश्र, सच्चिदानंद पांडेय, सुधीर राय, राकेश ¨सह, मोती चंद चौधरी एवं श्रीमती पूनम मिश्रा सहित एनपीआरसी क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।