मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों को सीएमओ ने परखा
जागरण टीम, उन्नाव : मीजल्स रूबेला अभियान के तहत सोमवार से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। रविव...
जागरण टीम, उन्नाव : मीजल्स रूबेला अभियान के तहत सोमवार से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। रविवार को पूरा दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएचसी-पीएचसी का निरीक्षण कर अभियान की तैयारियों की समीक्षा में लगे रहे। जहां कहीं कमियां मिली वहां ठीक करा स्कूलों में टीमें भेज कर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। सीएमओ ने स्वयं दो अस्पतालों की तैयारियां परखीं। जबकि एसीएमओ व प्रतिरक्षण अधिकारी भी तैयारियों की समीक्षा में जुटे रहे।
सीएमओ डॉ. लालता प्रसाद ने बांगरमऊ और डौडियाखेड़े में निरीक्षण कर टीकाकरण की तैयारियों को परखा। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एबी नगर में डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं बीघापुर के नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को आयोजित गोष्ठी में उपजिलाधिकारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित लोगों को खसरा व रूबेला के बारे में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज पांडे ने कहा कि पूरे क्षेत्र में खसरा व रूबेला का टीकाकरण नियमित रूप से एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है। रूबेला से 2020 तक राष्ट्र को मुक्त कराने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है, पर वह तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक जनप्रतिनिधियों व जनता का सहयोग नहीं होगा। उपजिलाधिकारी प्रभु दयाल ने कहा कि रोगों की रोकथाम के लिए जो भी टीकाकरण अभियान चलता है वह पूरी तरह सुरक्षित है इस बाबत किसी तरह की अफवाहों में ध्यान नहीं देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप नगर पंचायत अध्यक्ष गो¨वद नारायण शुक्ला, नगर पंचायत के सभासद अजय कुमार कमलेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार व सुभाष बाजपेई, लाला ,मुकेश कुमार, रमेश फौजी आदि मौजूद रहे। संचालन शत्रुघ्न गुप्ता ने किया।