नवोदय विद्यालय के अनुशासन से मिली पहचान
विद्यालय के सफल पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित...
बस्ती : जेएनवी (जवाहर नवोदय विद्यालय) एएलयूएमएनआइ एसोसिएशन बस्ती की ओर से मालवीय रोड स्थिति मैरिज हाल में पुरातन नवोदय छात्र मिलन समारोह आयोजित हुआ। यहां पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही नवोदय विद्यालय के अनुशासन से मिली पहचान विषय पर चर्चा की गई। सम्मेलन में आए लोगों को अनुशासन को पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व छात्र नवोदय विद्यालय व जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने किया। उन्होंने छात्र जीवन में अनुशासन और निष्ठा का महत्व बताया। कहा कि ईमानदारी और लगन ही हर बच्चे को आगे की राह दिखाता है। यह सब नवोदय में ही देखने को मिलता है। हर क्षेत्र में विद्यालय से निकले लोग अपनी छाप छोड़ रहे हैं। डीएम ने पुरानी यादें साझा कीं। बताया कि कनार्टक प्रदेश के गुलमर्ग स्थित नवोदय विद्यालय व प्रवासीय प्रक्रिया के तहत बिहार के बेगूसराय स्थित नवोदय विद्यालय में दो वर्ष अध्ययन के अनुभव बताए। कहा कि भारतीय संस्कृति में ढलने का मौका मिलना बेहद खास रहा। चिकित्सक, इंजीनियर, अधिकारी व कर्मचारी बनना सफलता नहीं, बल्कि एक अच्छा व्यक्तित्व बनने की जरूरत है। उन्होंने राजनीति में भी पूर्व छात्रों को पर्दापण कर स्वच्छ राजनीति करने की बात कही। इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जहां डा. पंकज ¨सह की देखरेख में 25 यूनिट रक्त एकत्र किए गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष ईं. राज बहादुर निषाद ने कहा कि 1995 से 2019 तक के 25 बैच से करीब 4 सौ लोग कार्यक्रम में आकर पुरानी यादों को साझा किए। पूर्व छात्रों की मदद को कार्यकारिणी भी बनाई गई। इस दौरान महासचिव विजय वर्मा, सचिव नूर मोहम्मद, बासुदेव, विवेक वर्मा, अशोक, अजीत, देवेंद्र मौर्य मौजूद रहे।