बीएसए ने खुद ली क्लास, शिक्षकों को दी चेतावनी
मिशन पहचान के तहत सियरही प्राथमिक व जूनियर का किया निरीक्षण - गुणवत्ता में सुधार न होने पर वेतन जारी न करने का दिया निर्देश - प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र में चयनित दो स्कूलों का बताकर चल रहा निरीक्षण...
जागरण संवाददाता, मऊ : मिशन पहचान के तहत शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण, टिप्स और पर्याप्त समय देने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है। मंगलवार को बीएसए दोहरीघाट शिक्षा क्षेत्र के सियरही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से श्यामपट्ट पर अपना नाम अंग्रेजी व ¨हदी में लिखने को कहा। जब कक्षा के कई छात्र अपना नाम ¨हदी व अंग्रेजी में नहीं लिख पाए तो बीएसए ओपी त्रिपाठी ने खुद कमान संभाली और बच्चों की क्लास लेकर उन्हें लिखने-पढ़ने के प्रति प्रेरित किया। वहीं, शिक्षकों को उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने की कड़ी चेतावनी दी।