UPTET, EXAMINATION : महोबा में महिला अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, उतरवाए मंगलसूत्र-जेवर पढ़े पूरी खबर
बता दें उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स भर्ती के लिए जरूरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी टीईटी की परीक्षा रविवार को इंटेलिजेंस और एसटीएफ की निगरानी में आयोजित की जा रही है.
महोबा जिले में रविवार को टीईटी परीक्षा शुरू होने से पहले जमकर हंगामा हुआ. यहां महिला अभ्यर्थियों और विद्यालय प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. चेकिंग के दौरान महिला अभ्यर्थियों के मंगलसूत्र व जेवर उतरवाए गए. जिसपर महिला अभ्यर्थियों ने इसका विरोध कर आक्रोश जताया. हंगामे की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह मामला साई काॅलेज का है. यहां सुबह 10 बजे से शुरू हुई टीईटी परीक्षा में भारी भीड़ जुटी है. प्रवेश के दौरान सख्ती से चेकिंग की गयी. यहां अफरा-तफरी का माहौल उस समय बन गया जब महिलाअों से मंगसूत्र व जेवर उतारने को कहा गया.इससे पहले आज सुबह यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद जिले में यूपी टीर्ईटी परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है. एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि बरेली टीम ने 6 साल्वर सचिन, जितेंद्र, विपिन, सौरभ, सिप्पू और मिथिलेश को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अब पूछताछ चल रही है.बता दें उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स भर्ती के लिए जरूरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी टीईटी की परीक्षा रविवार को इंटेलिजेंस और एसटीएफ की निगरानी में आयोजित की जा रही है. इस बार टीईटी की परीक्षा में करीब 17.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा यूपी के सभी 75 जिलों में बनाए गए 21 हजार से ज्यादा केंद्रों पर दो पालियों में हो रही है.