मऊ: स्वेटर पाकर चहके प्राइमरी के छात्र
ठंड शुरू होने के साथ ही प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को शासन की ओर से स्वेटर वितरण का कार्य तेज हो गया है। जल्द ही प्राथमिक स्कूलों के सभी बच्चे निजी स्कलों की तरह लाल रंग के स्वेटर में नजर आएंगे। मंगलवार को स्थानीय थाने के पीछे स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के 310 बच्चों को नश्शुल्क स्वेटर वितरीत किया गया।...
जासं, कोपागंज (मऊ) : ठंड शुरू होने के साथ ही प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को शासन की ओर से स्वेटर वितरण का कार्य तेज हो गया है। जल्द ही प्राथमिक स्कूलों के सभी बच्चे निजी स्कूलों की तरह लाल रंग के स्वेटर में नजर आएंगे। मंगलवार को स्थानीय थाने के पीछे स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के 310 बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किया गया। नया स्वेटर पाते ही बच्चे चहक उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि ठंड शुरू होने से पहले ही स्वेटर मिल जाने से बच्चों को काफी राहत मिलेगी।