स्कूल में बंद मिला ताला, स्पष्टीकरण तलब
गोंडा : बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह ने मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ व कर्नलगंज के परिषदीय स्...
गोंडा : बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह ने मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ व कर्नलगंज के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कहीं शिक्षक गायब मिले तो कही साढ़े नौ बजे छात्र पढ़ाई करने नहीं आए थे। मामले में दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बीएसए ने बताया कि सुबह 9.05 बजे प्राथमिक विद्यालय गोनवा का निरीक्षण करने गए तो वह बंद मिला। गेट पर ताला लटक रहा था। यहां छात्र शिक्षक का इंतजार कर रहे थे। वहीं, कादीपुर में शिक्षक व चपरासी मौजूद थे लेकिन, छात्र पढ़ने के लिए स्कूल नहीं आए थे। इसको लेकर दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कर्नलगंज के कटरा शहबाजपुर स्कूल का निरीक्षण किया। यहां शिक्षक व छात्र मौजूद थे। पढ़ाई चल रही थी।