निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को सदर क्षेत्र के आधा दर्जन विद्याल...
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को सदर क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक प्रधानाध्यापक व तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी की गई जबकि शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय चौपरिया प्रथम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने व पौधों को पानी देने के लिए प्रधानाध्यापक व अनुचर को निर्देशित किया। इसके बाद वह अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय बड़हरा रानी पहुंचे, उन्होंने शौचालय को साफ-सुथरा रखने तथा नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय चौपरिया द्वितीय के निरीक्षण में शिक्षामित्र रमाकांती त्रिपाठी, किरन व गीता अनुपस्थित मिली, जिस पर उनका मानदेय बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। मानक के मुताबिक रंगाई-पुताई न कराने पर प्रधानाध्यापक शांति देवी का वेतन बाधित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरदेउरा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले जिस पर उन्होंने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय पिपरदेउरा, धनेवा-धनेई प्रथम व धनेवा-धनेई द्वितीय में रंगाई-पुताई न कराए जाने पर प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय धनेवा-धनेई द्वितीय में खाता संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापिका से कराए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को स्कूल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सु²ढ़ रखने का निर्देश भी दिया।