UPTET : अभ्यर्थियों ने किया स्कूलों के प्रधानाचार्यों का जीना मुश्किल
प्रयागराज। UP TET 2018: यूपी टीईटी 2018 के अभ्यर्थियों के फोन काल्स ने प्रधानाचार्यों का जीना मुश्किल कर दिया है। जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख 18 नवंबर करीब आ रही है, प्रधानाचार्यों के मोबाइल पर काल्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद से तमाम अभ्यर्थी फोन करके स्कूल की लोकेशन पूछ रहे हैं। अधिक परेशानी महिला प्रधानाचार्यों को हो रही हैं। प्रयागराज जिले में टीईटी के लिए 133 केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से प्रधानाचार्यों का मोबाइल नंबर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद से अभ्यर्थी कॉल कर रहे हैं।
अनिल भूषण (सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी) ने कहा- अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों के मोबाइल नंबर अपलोड किए गए हैं। इसके चलते समस्या हुई है। अगली बार से मोबाइल नंबर नहीं दिए जाएंगे।