निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा कराना प्राथमिकता
जिले के 23 केंद्रों पर रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी व शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। केंद्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।...
महराजगंज: जिले के 23 केंद्रों पर रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी व शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। केंद्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। यदि कहीं भर भी गड़बड़ी मिली तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यह बातें अपर जिलाधिकारी इंन्द्रभूषण वर्मा ने गुरुवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आयोजित जिला स्तरीय तैयारी बैठक में कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पैकेट खोलते समय वीडियोग्राफी कराई जाए तथा उसकी सीडी भी बनाई जाए। केंद्र पर यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया तो उसे भविष्य में होने वाली टीईटी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 20306 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी सिर्फ काले बाल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग कर सकेंगे। जिम्मेदार केंद्रों पर उन्हीं परीक्षार्थी को प्रवेश दें जिनके पास प्रवेशपत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता के किसी सेमेस्टर की मूल प्रति अथवा कंप्यूटर से डाउनलोड प्रति की सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति मौजूद हो। केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा की निर्देश पुस्तिका का अध्ययन कर लें तथा उसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेशचंद पांडेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जीतेंद्र कुमार, सभी एसडीएम, सभी सीओ, बीएसए, केंद्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा से जुड़े लोग मौजूद रहे।