मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का तैयार करें प्लान
बच्चों को रूबेला वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए सरकर ने इसके टीकाकरण पर जोर दिया...
महराजगंज: बच्चों को रूबेला वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए सरकर ने इसके टीकाकरण की योजना बनाई है। जिले में 26 नवंबर से अभियान शुरू होगा। इसकी सफलता के लिए प्लान तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि नौ माह से 15 वर्ष तक के लक्षित शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जा सके। यह बातें बीपीएम सूर्यप्रताप ¨सह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर पर मिजिल्स रूबेला अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सदर ब्लाक क्षेत्र में सात सेक्टर बनाए गए हैं। इसमें 12 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है। 195 सरकारी स्कूल, 106 प्राइवेट स्कूल और 35 मदरसों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण के लिए नौ माह से 15 वर्ष तक के 67472 बच्चों को लक्षित किया गया है। सभी सुपरवाइजर कार्ययोजना बनाकर समय से उपलब्ध कराएं, जिससे कि टीकाकरण के कार्य को बेहतर ढंग से संपादित किया जा सके। अधीक्षक डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी स्कूलों, सामुदायिक भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम से जुड़े लोग गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर जनसामान्य को जागरूक करें। अभिभावकों के साथ बैठक कर टीकाकरण के महत्व को बताएं और अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगवाकर अभियान को सफल बनाएं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत ¨सह ने कहा कि रूबेला को जर्मन खसरा के नाम से भी जाना जाता है, यह बीमारी रूबेला वायरस के कारण होती है। यक संक्रमित व्यक्ति की नाक और ग्रसनी से स्त्राव की बूदों से या फिर सीधे रोगी व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। स्वच्छता और टीकाकरण ही इसके बचाव का मुख्य उपाय है। इस दौरान सुपरवाइजर निर्मला श्रीवास्तव, जीएन पटेल, एसपी ¨सह एएनएमए, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी पीएमडब्लू, हेमंत यादव, फिरोज आलम, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, बीसीपीएम लवली वर्मा आदि उपस्थित रहें।