डीएम के प्रयास से बदल गई स्कूल की तस्वीर
विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सूपा राजा में जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालय को जीवन दान मिल गया। पंचायती राज विभाग से विद्यालय की न सिर्फ मरम्मत की गई बल्कि उसे आकर्षक पेंट व साज सज्जा से सजाया भी गया। सोमवार को जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू द्वारा उक्त विद्यालय का फीता काट कर उद्घाटन भी किया गया।...
सिद्धार्थनगर : विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सूपा राजा में जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालय को जीवन दान मिल गया। पंचायती राज विभाग से विद्यालय की न सिर्फ मरम्मत की गई बल्कि उसे आकर्षक पेंट व साज सज्जा से सजाया भी गया। सोमवार को जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू द्वारा उक्त विद्यालय का फीता काट कर उद्घाटन भी किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज विश्व शौचालय दिवस है। स्वच्छता के ²ष्टिगत शौचालयों का निर्माण अत्यंत जरूरी है। उन्होंने विद्यालय के कायाकल्प होने व उसे बहरीन रंग रोगन से आकर्षक बनाने के लिए पंचायत विभाग की सराहना भी की। अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय की सबसे अधिक सुंदरता तब बढ़ेगी जब इसमें पठन-पाठन करने वाले छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर देश के ऊंचे मुकाम को हासिल करें। उन्होंने इसकी महती जिम्मेदारी के लिए के लिए विद्यालय के अध्यापकों को भी इंगित किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि आप देश का बेहतर भविष्य बनाना चाहते हो तो अपने पाल पाल्यों की शिक्षा पर ध्यान दो। उन्हें नियमित स्कूल भेजें और विद्यालय में क्या पढ़ा और क्या गृह कार्य मिला इसकी जांच भी करें यदि शिक्षा में शिकायत मिले तो विद्यालय के अध्यापकों से यह बात जरूर बताएं। इस दौरान बच्चों द्वारा चित्र कला, रंगोली व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें बेहतर स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।