कौशाम्बी : अब सोलर लाइट से रोशन होंगे जिले के परिषदीय विद्यालय
कौशांबी : अब जिले के परिषदीय विद्यालय सोलर लाइट से रोशन होंगे। इसके लिए बीएसए ने सभी विद्यालयों की बिजली से जुड़ी जानकारी मांगी है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को हर विद्यालय की जांच का निर्देश दिया है। अभी न तो प्रकाश की कोई व्यवस्था है और न ही बिजली के उपकरण चलते हैं। कुछ विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन केवल नाम के हैं।...
जासं, कौशांबी : अब जिले के परिषदीय विद्यालय सोलर लाइट से रोशन होंगे। इसके लिए बीएसए ने सभी विद्यालयों की बिजली से जुड़ी जानकारी मांगी है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को हर विद्यालय की जांच का निर्देश दिया है। अभी न तो प्रकाश की कोई व्यवस्था है और न ही बिजली के उपकरण चलते हैं। कुछ विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन केवल नाम के हैं।
अभी परिषदीय विद्यालय की स्थित पूरे साल एक समान रही। यहां गर्मी, सर्दी, बारिश को लेकर कोई अलग से तैयारी नहीं हुई। सरकारी आंकड़ों को देखे तो करीब 800 विद्यालयों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। जिले के 30 विद्यालय में इस बिजली के सहारे कंप्यूटर भी चल रहे हैं लेकिन यह आंकड़े सिर्फ कागजी है। अब इसको लेकर विभाग ने हर विद्यालय की जांच शुरू कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने निर्देश में कहा कि विद्यालयों में जरूरत के अनुसार सोलर लाइट लगानी है। इसके मद्देनजर एबीएसए अपने- अपने क्षेत्र के विद्यालयों जांच करें। इसकी रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिससे समय से इसकी सूची भेजी जा सके। विद्यालयों में सोलर लाइट लगाई जानी है। विद्यालयों की जांच कर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। जैसे ही रिपोर्ट मिलती है इसे शासन को भेज दिया जाएगा। इसके बाद विद्यालय में सोलर कब लगेगा। इसका फैसला शासन स्तर पर ही होगा।